प्राचार्यगण अपने स्कूल के दो शिक्षक उमंग हैल्थ एवं वेलनेस एम्बेसडर नियुक्त कर नाम भेंजे

भिण्ड, 20 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने प्राचार्य हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल जिला भिण्ड एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि उमंग स्कूल हैल्थ एवं वेलनेस एम्बेसडर नियुक्त कर प्रशिक्षण हेतु भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि उमंग हैल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों (एक महिला एवं एक पुरुष) के चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। प्राचार्यगण एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त अपने विद्यालय से एक महिला एवं एक पुरुष शिक्षक को हैल्थ एवं वेलनेस नियुक्त कर प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण आईटीआई कॉलेज लहार रोड भिण्ड में 22 से 25 जनवरी तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विकास खण्ड रौन, लहार एवं गोहद के शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त उमावि एवं हाईस्कूल शामिल रहेंगे।
संपूर्ण प्रशिक्षण श्यामानंद तिवारी व्याख्याता एवं जितेन्द्र सिंह भदौरिया सहायक शिक्षक व शिवकुमार सिंह यादव सहायक शिक्षक सहयोग प्रदान करेंगे। सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण की तैयारी हेतु दो दिवस पूर्व अपनी उपस्थिति प्रशिक्षण स्थल पर सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षण में भृत्य कार्य हेतु रविन्द्र कुमार शाक्य एवं विवेक कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्यालय के प्राचार्यों को तत्काल अवगत कराते हुए पावती जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।