लंबित पेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 23 से 25 तक

भिण्ड, 20 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय में लगने वाले 23 से 25 जनवरी तक शिविर में निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त पेंशन प्रकरण 31 दिसंबर 2022 तक की स्थिति में पेंशन कार्यालय में भिजवाकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 25 को

भिण्ड। जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि जिला स्तरीय प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन आईटीआई भिण्ड के परिसर में 25 जनवरी को किया जा रहा है। जिसमें पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर एवं एलआईसी भिण्ड, हिघली प्रालि अहमदावाद गुजरात, इस्ट इण्डिया प्रालि सूरजपुर उप्र, कापरो इजीनियरिंग इण्डिया प्रालि गुजरात एवं अन्य कंपनियों द्वारा भाग लिया जाएगा। कंपनियों द्वारा लगभग 450 पदों पर भर्ती की जाएगी। हाईस्कूल/ इंटर/ स्नातक एवं आईटीआई पास जिनकी उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष तक हो वे आवेदक प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं। आवेदक आवश्यक दस्तावेज सहित सुबह 11 बजे उपस्थित होकर पजीयन कराकर मेले में भाग ले सकते हैं।