शाप्रावि ओछाईपुरा के प्राथमिक शिक्षक रणधीर सिंह को नोटिस जारी

विद्यालय समय में अनुपस्थित रहकर ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा देने पर दिया नोटिस

भिण्ड, 18 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक चैनल पर प्रकाशित खबर के आधार पर विद्यालय समय में ग्राम पंचायत बिल्हौरा में ग्रामीणों से पैसा लेकर चिकित्सीय सेवाएं दे रहे शाप्रावि ओछाईपुरा (कल्याणपुरा) के प्राथमिक शिक्षक रणधीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है।
जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने कहा है कि शाप्रावि के प्राथमिक शिक्षक रणधीर सिंह विद्यालय समय में ग्रामीणो को चिकित्सीय सेवाएं दे रहे हैं और विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, इसके साथ ही पिछले निरीक्षण के दौरान भी उनके विद्यालय में न्यूनतम छात्र उपस्थिति एवं छात्रों का शैक्षणिक स्तर अति न्यूनतम पाया गया है। जिस पर सही कारण प्रस्तुत नहीं किया गया। यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है। नियत समय में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसका उत्तर दायित्व आपके स्वयं का होगा।