बैठक में अनुपस्थित आठ प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

भिण्ड, 18 जनवरी। कलेक्टर ने बताया कि गत 13 जनवरी को डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग की अध्यक्षता में अजा एवं जजा पोष्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण कराए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में शा. प्राथमिक विद्यालय अटेर, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड, आईटीआई भिण्ड, शा. महाविद्यालय मौ, शा. महाविद्यालय फूफ, शा. महाविद्यालय मेहगांव, शा. डाईट भिण्ड एवं शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद के प्राचार्य अनुपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुपस्थित रहे प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कहा है कि आपके अनुपस्थित रहने से प्रतीत होता है कि आप लापरवाह होकर शासन की महत्वाकांक्षी क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं। उक्त कृत्य के कारण आपकी संस्था एवं आपके अधीनस्थ अशासकीय संस्था में अध्ययनरत कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा। उक्त संबंध में आप अपना जवाब सात दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।