सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारियों का सात दिवस का वेतन रोका

भिण्ड, 18 जनवरी। कलेक्टर ने टीएल बैठक में सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 10 अधिकारियों द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती गई। साथ ही जानकारी चाहे जाने पर प्रति उत्तर नहीं देने के कारण जनवरी माह का वेतन जो फरवरी में देय होगा से सात दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारियों का सात दिवस का वेतन रोका है उनमें सीएमओ नपा भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी, सीएमओ रौन संतोष सिहारे, सीईओ जनपद पंचायत लहार अरुण कुमार त्रिपाठी, एमपीईबी भिण्ड शहरी नीतेश कुमार, एई पीएचई लहार केसी झा, सीएमओ अकोड़ा प्रदीप ताम्रकार, बीएमओ लहार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, जेई एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ मेहगांव डीपी शर्मा एवं सीईओ जनपद पंचायत अटेर राजेन्द्र पटेल शाामिल हैं।