जिले को मिले कोविशील्ड वैक्सीन के 10 हजार डोज

भिण्ड, 18 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि भिण्ड जिले को कोविशील्ड वेक्सीन के 10 हजार डोज मिले हैं। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत छूटे हुए द्वितीय डोज एवं प्रिकोशन डोज 19 जनवरी से लगाए जाएंगे। जिले में 18 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें गोहद, मालनपुर, मौ, मेहगांव, गोरमी, अमायन, अटेर, सुरपुरा, पिथनपुरा, लहार, दबोह, आलमपुर, रौन, मिहोना, मछण्ड, ऊमरी, फूफ तथा जिला चिकित्सालय भिण्ड वेक्सीनेशन सत्र बनाए गए हैं। जिनमें कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

मौ में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर कल

मौ। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेशानुसार आयुष विभाग एवं गायत्री परिवार शाखा मौ के प्रयास से मौ नगर में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं स्वास्थ्य जनजाग्रति शिविर का आयोजन 20 जनवरी को गायत्री मन्दिर परिसर मौ में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जा रहा है। डॉ. निरंजन के मुताबिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि वितरित की जाएगी। जिसमें उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, स्त्री रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि का परीक्षण एवं नि:शुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधी वितरण एवं ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाएगी। शिविर में योग सहायकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास भी कराया जाएगा।