ब्लॉक कांग्रेस गोहद ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 13 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोहद में अघोषित विद्युत कटौती बंद करने, फुंके ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने, बिलों में सुधार, शिकायत दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूम, लाइनमैन का स्थानांतरण की मांग को लेकर मण्डी गेट से रैली निकालकर मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन एसडीएम शिवम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता मण्डी गेट पर एकत्रित हुए और विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी विद्युत की चोरी पर अंकुश लगाने में असमर्थ हैं, वहीं विद्युत बिल जमा करने वालों को भी चोर की श्रेणी में खड़ा कर रहे हैं। शहर अध्यक्ष विजय मुदगल ने कहा कि गोहद क्षेत्र सबसे अधिक राजस्व जमा करता है, लेकिन मीटर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी स्वयं चोरी करवा रहे हैं और जनता को चोर कहा जा रहा है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार देशलहरा ने कहा कि गोहद नगर ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा रहा, अधिकारी-कर्मचारी जनता को लूट रहे हैं, भ्रष्टाचार का ताण्डव मचा हुआ है।
रैली एवं प्रदर्शन में कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा, नगर अध्यक्ष विजय टोनी मुद्गल, नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश माहौर, रागनी चौहान, डॉ. रणवीर यादव, तिलक राजौरिया, राजीव कौशिक, कैलाश माहौर, साबू खान, अकरम खान, विजेन्द्र यादव, केशव देसाई, कुलदीप गुर्जर, रमजानी खान, महेश कौशल, राजू गुर्जर, लालबहादुर जादौन, तहसील शाह, राहुल उपाध्याय, केदार कौशल, गौरव कोहली, बॉबी जर्मन, विजय निगम, कमलेश गुर्जर, सुधीर जादौन, इलियास खान, प्रमोद शुक्ला, रामजी गुर्जर, पिंकी उच्चाडिय़ा, सुजान गुर्जर, साकिर अली खान, लालउद्दीन काजी, सरोज बाल्मीक, डॉ. शिवचरन जयंत, बबलू बरैया, बल्लू खान, रवि कुशवाहा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।