शा. महाविद्यालय में युवा दिवस पर सामूहिक योग एवं संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 13 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य आरके डवरिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी गिरिजा नरवरिया, स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ अधिकारी प्रो. अनुग्रह दत्त शर्मा द्वारा युग प्रवर्तक, महान विचारक, युवा संत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार, योग एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता माधव कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शिवकुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम का आरंभ स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर तथा शताक्षी, कृतिका द्वारा स्वागत गीत से किया गया। मंच संचालन राधाकृष्ण शर्मा ने तथा अतिथि का स्वागत, वंदन अनुग्रहदत्त शर्मा ने किया।

डॉ. शिवकुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से सीख लेकर सवयं के व्यक्तित्व को निखार सकते है। अगर स्वामी विवेकानंद जी को समझना व जानना है तो नरेन्द्र कोहली द्वारा रचित कृति ‘तोड़ो कारा, तोड़ो काराÓ को पढ़कर हम स्वामीजी के जीवन दर्शन को जान सकते हैं। अपनी तप साधना और त्याग से नरेन्द्र कैसे युग प्रवर्तक और विश्वगुरू बनकर भारत की संस्कृति का परचम पूरे विश्व में फहराता है।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद पुस्तक साहित्य मेला का भी आयोजन महाविद्यालय में किया गया। स्वामीजी के व्यक्तित्व से प्रभावित अनेक छात्र-छात्राओं ने उनके साहित्य को अध्ययन के लिए खरीदा। अंत में आभार श्रीमती गिरिजा नरवरिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. दुर्गेश गुप्ता, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. अंबुजा गुप्ता, डॉ. रेखा सुमन, डॉ. हर्षद मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, पुरुषोत्तम सिंह तोमर, प्रो. शिवप्रकाश सिंह नरवरिया, डॉ. साधना सिंह आदि उपस्थिति रहे।