नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन व संदेश का हुआ आयोजन

भिण्ड, 13 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में 12 से 19 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार को सिटी सेंट्रल स्कूल अटेर रोड भिण्ड में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. प्रभात पाठक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडी शर्मा ने की। कार्यक्रम का आयोजन सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल ने किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भिण्ड ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन व संदेश एवं प्रधानमंत्री का संदेश युवाओं को प्राप्त हुआ। इसी क्रम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान यशू गुर्जर, दूसरा स्थान आशीष राजावत एवं तीसरा स्थान आकाश शर्मा ने प्राप्त किया। नेयुके के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया।
नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल के सचिव आकाश शर्मा ने इस युवा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान, दूसरे दिन सांस्कृतिक दिवस पर देशभक्ति एवं सामाजिक कुरीतियों पर आधारित, तीसरे दिन कार्यक्रम सहभागिता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, चौथे दिन समाजसेवा दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर, पांचवे दिन शारीरिक क्षमता दिवस पर गोला फेंक प्रतियोगिता एवं दौड़ प्रतियोगिता, छठवें दिन युवा शांति दिवस पर शांति सद्भावना रैली एवं सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा, सातवे दिन कौशल दिवस पर हस्तशिल्प कला वस्तुओं का प्रदर्शन, आठवें दिन चेतना दिवस के रूप में कार्यक्रम समापन स्वच्छता के प्रति चेतना कार्यक्रम, इस तरह यह युवा सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आलोक शर्मा, रामसेवक मौर्य, प्राचार्य पीके शर्मा, प्रबल तोमर, आकाश शर्मा, मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।