सेवार्थ पाठशाला गोहद में बच्चों को वितरित किए मौजे

भिण्ड, 11 जनवरी। 2020 में आई कोरोना महामारी के चलते देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महंगाई अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई है, ऐसे में गरीब परिवारों की जेब पर बुरा असर पड़ा है, मजदूरों एवं झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले परिवारों के बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें, इसके लिए सेवार्थ पाठशाला समूह विगत आठ महीनों से गोहद के किरतपुरा में शाम 4:30 बजे से गरीब परिवारों के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा दे रहा है। बुधवार को गोहद के खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह भदौरिया, बीआरसी नरेन्द्र सिंह तोमर ने पाठशाला पहुंचकर बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा गोहद के व्यवसाई एवं समाजसेवी नाथूराम सिंघल, दिनेश भटेले, संजय पटेल एवं कालीचरण शुक्ला ने लगभग 80 बच्चों को मौजे वितरित किए। पाठशाला समूह ऐसे समाजसेवियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है। कार्यक्रम समाजसेवी निशांत शर्मा, जेपी अग्रवाल, गोविन्द सिंह गौतम सर, राहुल शर्मा, विजय नरवरिया, रामकिशोर रावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ।