14 हजार से अधिक नगदी सहित आठ जुआरी गिरफ्तार

आलमपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 10 जनवरी। आलमपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्थित एक खेत में हारजीत का दांव लगा रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 14 हजार 200 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध शराब, हथियार, जुआ पर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए थे, एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में आलमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक केदार सिंह यादव को सोमवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आठ लोग राजेश पटेल की कोठी वो खेत मौजा आलमपुर में हारजीत का दांव लगा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। ओर उनके कब्जे से कुल 14 हजार 200 रुपए नगदी, ताश की एक गड्डी, एक सफेद रंग की साफी को समक्ष पंचान विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.05/23 कायम किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आशीष पटेल, फारुख अली, आशिफ खान, आदित्य सिंह राजपूत, सत्यम शर्मा, सत्यम चौधरी, राघवेन्द्र झा, हरेन्द्र सिंह कौरव बताए हैं।
आरापियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक केदार सिंह यादव, उपनिरीक्षक रामशरण शर्मा, सउनि शिवदयाल नागर, मुकेश कुमार, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र वर्मा, कृपाराम प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक रेखा तोमर, आरक्षक सिद्धांत कौरव, रामगोपाल ओझा, प्रदीप, नारायण, महिला आरक्षक लाली प्रजापति, सैनिक अनुराग छारी, किलोल, हुकुम छारी, कन्हैयालाल की सराहनीय भूमिका रही।