जल संरक्षण और भू जल संवर्धन की आवश्यकता : सीईओ पटेल

पीएचई विभाग द्वारा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू

भिण्ड, 09 जनवरी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत त्रिदिवसीय आवासीय ‘ग्राम सामुदायिक संगठन’ ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों (एल-3) का प्रशिक्षण केआरसी जेपीएस फाउण्डेशन द्वारा होटल किंग्स इंपीरियल भिण्ड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस उद्घाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटेर राजधर पटेल द्वारा दीप प्रज्जवन कर किया गया। उन्होंने सुरक्षित जल और स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने संबोधन में जल संरक्षण और भू जल संवर्धन की बात कही।

जल जीवन मिशन की शुरुआत योजना और क्रियान्वयन में सभी हितधारकों के अवसर भूमिका और जिम्मेदारियां, जिम्मेदार और नेतृत्व के पर्यावरण, विकास को सक्षम बनाना, पानी की गुणवत्ता की जांच परख और निगरानी, सामुदायिक भागीदारी, ग्राम कार्य योजना एवं क्रियान्वयन आदि सत्रों का प्रशिक्षण शामिल किया गया। इन सत्रों को हरिमान सिंह, प्रदीप कुमार, विष्णु मिश्रा, संदीप वर्मा प्रशिक्षण टीम द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सलाहकार श्रीमती संगीता तोमर, जिला समन्वयक प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।