गौसेवक रात्रि में गायों के साथ बैठे निर्वस्त्र, सुबह दिया नपा को ज्ञापन

भिण्ड, 09 जनवरी। नगर पालिका परिषद गोहद के कर्मचारियों की लापरवाहियां लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीमार एवं घायल गायों को सुरक्षित स्थान पर रखने की वजह वहीं मरने के लिए छोड़ देते हैं, ऐसा ही वाक्या कल गौशाला में देखने को मिला। रविवार की शाम 7:30 बजे जब नगर पालिका कर्मचारी गौशाला में गायों के अलाव के लिए लकडिय़ां डालने गए तो गौशाला में कुछ बीमार गाय खड़ी नहीं हो पा रही थीं, जिसे वहां के चौकीदार ने हॉल में रखने की बात कही। जिसको कर्मचारियों ने अनसुना कर दिया एवं वहां से निकल आए।
उसके पश्चात गौसेवकों लेबर ठेकेदार जितेन्द्र वाल्मीकि और नगर पालिका अध्यक्ष को इस विषय से अवगत कराया। परंतु जब रात्रि 10 बजे तक कोई सुनवाई नहीं हुई और गाय नहीं उठी और खुले आसमान के नीचे कंपकंपाती ठण्ड से सिसकती गायों के लिए गौसेवक निर्वस्त्र होकर गौशाला में बैठ गए और रामधुन का जाप करने लगे। उसके पश्चात नगर पालिका अधिकारी महेश पुरोहित द्वारा करीब रात एक बजे नगर पालिका कर्मचारी एवं पशु वाहन द्वारा गायों को उठाया गया। इसके पश्चात सुबह होते ही गौसेवकों ने नगर पालिका अधिकारी के नाम लापरवाही कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं गोहद नगर की सभी गायों को सर्दी से बचाने के लिए तीन दिन के अंदर गौशाला भेजे जाने की मांग की है, अन्यथा गौसेवक समस्त गायों को रात्रि में गोहद नगर पालिका प्रांगण में बंद कर दिया जाएगा एवं तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रामदास भटनागर, नरेन्द्र राठौर, सर्वेश बाथम, अज्जु बाथम, मनीष वर्मा, अंकित गौड़, अंकित बरैया, अनिल बाथम, विशाल बाथम, संतोष बाथम, जगगू तोमर, सूरज बाथम, दर्शन बाथम, प्रदुम्न बाथम आदि गौसेवक साथ रहे।