जिला स्तरीय एनीमिया मुक्त भारत की कंवर्जेंस बैठक आयोजित

भिण्ड, 09 जनवरी। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय एनीमिया मुक्त भारत की कंवर्जेंस बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें एनीमिया की व्यापकता को प्रभारी रूप से कम करने हेतु स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला बाल विकास के समन्वय से बहुआयामी रणनीति तैयार की गई। रिजनल कॉर्डिनेटर रजनीश सक्सेना ग्वालियर ने पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेएस राजपूत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा तथा समन्वित विभाग जिला शिक्षा अधिकारी व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अभियान के सफल कियान्वयन हेतु सहयोगी विभाग जिला शिक्षा अधिकारी व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को निर्देशित किया तथा स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ के माध्यम से समस्त सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत आयरन की टेबलेट प्रदाय हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने कहा कि छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आयरन सीरप प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर व पांच साल से 10 साल तक के सभी बच्चों को शा. प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को आयरन की गुलाबी टेबलेट तथा कक्षा छह से कक्षा 12 तक के सभी बच्चों का आयरन की नीली गोली प्रत्येक मंगलवार का सभी शासकीय स्कूलों में दी जा रही है, इसकी मॉनिटरिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया।