अवैध वसूली को लेकर पार्षदों ने थाने में दिया शिकायती आवेदन

भिण्ड, 09 जनवरी। मेहगांव में भिण्ड तिराहे पर हो रही अवैध वसूली को लेकर पार्षदों ने सोमवार को मेहगांव थाने में शिकायती आवेदन देकर अवैध वसूली रोके जाने की गुहार लगाई है।
आवेदन पत्र में पार्षदों ने बताया कि भिण्ड तिराहे पर असामाजिक तत्वों द्वारा नगर परिषद के नाम अवैध वसूली की जा रही है, जो कि पूर्ण रूप से अवैध है। रात के समय प्राइवेट लोगों द्वारा वाहन चालकों को डरा धमकाकर अवैध वसूली जारी है। इन अवैध वसूली करने वालों को अध्यक्ष व सीएमओ का संरक्षण प्राप्त है। इससे पहले भी पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड को इसकी शिकायत की है।

इनका कहना है-

जो शिकायत मिली है, उसकी जांच कराएंगे, जांच उपरांत उचित कार्रवाई करेंगे।
द्वारिका प्रसाद शर्मा, सीएमओ, नगर परिषद मेहगांव