जांच के उपरांत पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 02 जनवरी। गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम इंगोसा रायपुरा निवासी एक विवाहित महिला की मौत के मामले में जांच के उपरांत उसके पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 201,34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोरमी थाने में पदस्थ कार्यकारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 दिसंबर 2022 को ग्राम इंगोसा रायपुरा निवासी श्रीमती रचना पत्नी राधे उर्फ कुशपाल भदौरिया उम्र 26 साल की संदिग्ध परिस्थिति में उसकी ससुराल में मौत हो गई थी। जिस पर मर्ग कायम विवेचना में लिया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि मृतिका की मौत सात सात साल के अंदर सामान्य से भिन्न परिस्थितियो में हो गई है। उसके ससुरालीजनों ने पुलिस को मौत सूचना नहीं दी और साक्ष्य नष्ट कर दिए। पुलिस ने मृतिका के पति राधे उर्फ कुशपाल भदौरिया सहित गजेन्द्र भदौरिया, सुनीता भदौरिया छोटेलला उर्फ संतोष भदौरिया के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।