भिण्ड, 26 दिसम्बर। लहार कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.15 में रहने वाली एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगल सिंह पुत्र पूरन सिंह दौहरे उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र.15 लहार ने थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी अनुष्का उम्र 20 साल ने सोमवार दिन में करीब 11 बजे अपने घर के कमरे में कुंदे से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।