विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड ने स्वतंत्रता दिवस किया पौधारोपण

भिण्ड, 18 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात पर्यावरण के संरक्षण, रक्षण एवं संवर्धन के लिए ‘पंच जÓ अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के साथ जिला मुख्यालय भिण्ड के समस्त न्यायाधीशगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसी के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.92 भिण्ड-इटावा रोड पर बन क्षेत्र कनकूरा में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सुनील दण्डौतिया ने पौधारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि आने वाली पीडिय़ों हेतु विरासत में कंकीर्ण की इमारतों की जगह हमें एक हरा-भरा स्वच्छ वातावरण उनके प्रदान करना चाहिए। जिसके लिए नियमित पौधारोपण आवश्यक है। जिस हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव धरमिंदर सिंह राठौड़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर न्यूनतम 100 पौधे लगाए जाने की अभिनव पहल प्रारंभ की है। पौधारोपण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय भिण्ड के समस्त न्यायाधीशगण के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीगणों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की।