भिण्ड, 23 दिसम्बर। नगर परिषद मेहगांव द्वारा साफ सफाई अभियान के तहत नप अध्यक्ष कंचन पिंटु राठौर एवं सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को नगर के वार्ड क्र.15 में फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवा युक्त धुआं छोड़ते हुए मच्छरों सहित आदि हानिकारक जिवाणुओं को समाप्त करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें अभियान कस्बे के हर वार्ड में संचालित होगा।