भिण्ड, 23 दिसम्बर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड के आदेशानुसार समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत अधिक से अधिक शमनीय, आपराधिक प्रकरणों, राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन एमजेएस कॉलेज भिण्ड में किया गया। जिसमें एडीएम भिण्ड जेपी सय्याम, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, मुख्य अभियोजन अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
बैठक में उन्होंने ‘समाधान आपके द्वारÓ योजना के माध्यम से अधिक से अधिक शमनीय आपराधिक प्रकरणों व राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण संबंधित पक्षों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर समझौते के माध्यम से किया जाना है। जिसे सुनिश्चित करने हेतु शासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से फील्ड टीमों का गठन किया जाएगा जो चिहिन्त प्रकरणों में प्रत्येक पक्ष से उसके द्वार पर पहुंचकर, राजीनामे के माध्यम से उनके मामलों के निराकरण का फायदा समझाते हुए संबंधित पक्षों को सौहार्द पूर्वक विवादों को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान भारतीय न्याय व्यवस्था जिसका मुख्य उद्देश्य न्याय सभी वर्गों तक पहुंचाना है, के लिए महत्वाकांक्षी पहल है। जिसकी अधिकतम सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वचनबद्ध है तथा निरंतर प्रयासरत है। शिविर में विधि विभागाध्यक्ष डॉ. केके रायपुरिया ने विद्यार्थियों को मध्यस्थता योजना, पीडि़त प्रतिकर योजना 2015 विधिक सहायता योजना, लोक अदालत आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पीएलव्ही रामाधार पुरोहित ने योजनाओं के पेम्पलेट भी वितरित किए।