गणित की रोचकता का प्रचार होना चाहिए : कलेक्टर

श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर गणित प्रदर्शनी आयोजित

भिण्ड, 22 दिसम्बर। गणित देखने सुनने में जितना कठिन लगता है उतना होता नहीं। जरूरत इस बात की है कि हमें गणित की रोचकता तथा उपयोगिता के बारे में छात्रों को जागरूक करना है। छात्र जितना गणित से जुड़ेंगे, उसके अंदर की बात सीखेंगे उतना ही उनको आनंद आएगा। श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर शिक्षक राजनारायण राजौरिया ने जो प्रदर्शनी लगाई है वह बहुत ही लाभदायक है, इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। यह बात मीरा कॉलोनी में रेड रोज इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित गणित प्रदर्शनी में जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार ने अपने उद्बोधन में कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला भिण्ड ने किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरभवन सिंह तोमर, एडीएससी कमलेश कुमार खरपुसे, एडीपीसी सत्यभान सिंह भदौरिया, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, भिण्ड बीआरसीसी रामहरी शर्मा, डॉ. डीके शर्मा, प्रमोद शर्मा, डॉ. मंजू सिकरवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।