भारतीय जनता पार्टी दंदरौआ मण्डल की बैठक आयोजित

भिण्ड, 21 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी दंदरौआ मण्डल की बैठक बुधवार को दंदरौआ धाम मन्दिर पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी 25 दिसंबर को सभी बूथों और शक्ति केन्द्रों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने और सुशासन के विषय में कार्यक्रम करने के विषय में चर्चा आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर उपस्थित रही। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजवीर गुर्जर ने की। बैठक में सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केन्द्रों के प्रभारी, बूथ अध्यक्ष महामंत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री देवेन्द्र कौरव एवं आभार किसान मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश भदौरिया ने व्यक्त किया। बैठक में उपाध्यक्ष सुनील भदौरिया, यूवा मोर्चा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, रामशंकर शर्मा, बलवीर जाटव, गायत्री परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।