भिण्ड, 21 दिसम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पराग जैन ने प्राचार्य आईटीआई भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि उप निर्वाचन हेतु पंच पद के निर्वाचन मतपेटियों से संपन्न कराए जाएंगे इसके लिए उपलब्ध मतपेटियों की ऑयलिंग, ग्रीसिंग के लिए आपको जिम्मेदारी दी गई है कि वे जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उक्त मतपेटियों की मरम्मत कार्य पांच दिवस में पूर्ण कराने की कार्यवाही कराएं।
उप निर्वाचन के दिन विद्युत आपूर्ति निर्वाध रहे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यपालन यंत्री मप्र विद्युत मण्डल भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि उप निर्वाचन पांच जनवरी को विद्युत का निर्वाध रूप से जारी रहे।
मतदान के दिन प्रारंभिक चिकित्सा मुहैया कराई जाए
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि उप निर्वाचन हेतु पांच जनवरी 2023 को स्थानीय मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन, पोलिंग कार्य में संलग्न शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के अस्वस्थ होने की स्थिति में तत्काल प्रारंभिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
मतदान के दिन अवकाश दिया जाए
उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने श्रम अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि उप निर्वाचन हेतु मतदान पांच जनवरी को पंचायत क्षेत्र में स्थापित उद्योग, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें में कार्य करने वाले मजदूर मतदाताओं को मतदान का अवसर देने के लिए मतदान दिवस को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया जाए। ऐसा अवकाश प्रतिस्थापित साप्ताहिक अवकाश माना जा सकता है। इस हेतु निर्धारित दिन अवकाश न रखकर उसके स्थान पर मतदान के दिन अवकाश दिया जाए।
मतदान के दिन शराब की विक्री प्रतिबंध रहेगी
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पराग जैन जिला आबकारी अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि उप निर्वाचन हेतु उप निर्वाचन 5 जनवरी को शराब की विक्री पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें।
उप निर्वाचन के दिन स्थानीय अवकाश मिलेगा
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पराग जैन ने बताया कि पंचायतों के उप निर्वाचन शासकीय कर्मचारियों को मतदान का उपयोग करने के लिए मतदान के दिन स्थानीय अवकाश मिलेगा।