प्लेसमेंट मेले का आयोजन आज

भिण्ड, 19 दिसम्बर। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन लहार रोड स्थित शासकीय आईटीआई परिसर भिण्ड में 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियां भाग लेगी। भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष, योग्यता हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय सुबह 11 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेगी जिला पंचायत सदस्य

मौ। मौ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ेरा के ग्राम बड़ेरापुरा, बरेठीखुर्द, बड़ेरा खोड़ में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को चौपाल लगाकर 21 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता पुष्पलता/ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह सुनेगी और उनके निराकरण कराने का हर संभव प्रयास करेंगी। चौपाल में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पीसीओ, हल्का के पटवारी उपस्थित रहेंगे। चौपाल 21 दिसंबर बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पंचायत भवन के पास मन्दिर पर लगाई जाएगी। चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याओं का जो निराकरण होगा तुरंत ही किया जाएगा।