भिण्ड, 18 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिण्ड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा के पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं, जो कि 31 दिसंबर तक होंगे।
परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख एवं प्रतिभा खोज परीक्षा के नियंत्रक सूर्या भदौरिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर करती है। इसी क्रम में प्रति वर्ष जनवरी माह में हमारे प्रेरणा स्।ोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तृतीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पंजीयन पांच दिसंबर से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर तक चलेंगे। इच्छुक विद्यार्थी जो कक्षा नौवी से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं वे अपना पंजीयन बालवाड़ी पुस्तक भण्डार एवं तोमर बुक स्टोर लहार चुंगी एवं स्वयं के विद्यालय से भी करवा सकते हैं। पंजीयन शुल्क 50 रुपए विद्यार्थी को जमा करना होगा। परीक्षा का आयोजन आठ जनवरी को किया जाएगा।
परीक्षा के संबंध में सूर्या भदौरिया ने बताया कि परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न विद्यार्थी के कक्षा के पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी के वार्षिक मूल्यांकन से पहले विद्यार्थी को अपनी तैयारी को जांचने का अवसर प्रदान करना है। परीक्षा में जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा के निमित्त भिण्ड शहर में ही केन्द्र बनाया जाएगा एवं परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी। उसके उपरांत एक छात्र सम्मेलन का आयोजन कर परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को क्रमश: लैपटॉप, टैब और साइकिल पुरुस्कार के तौर पर प्रदान की जाएगी एवं तहसील स्तर पर भी विभिन्न पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे।