बच्चों के प्रति निर्मित करें ईको फ्रेंडली माहौल : विमला कुशवाह

भिण्ड, 17 दिसम्बर। नवांकुर संस्था चौ. रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति भिण्ड द्वारा बच्चे और उनके अधिकारों को लेकर बाल कल्याण समिति भिण्ड एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के समन्वय में बैठक आयोजित कर उनकी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर दीं।
वहीं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला कुशवाह ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ‘समेकित बाल संरक्षण योजना’ अंतर्गत बताया कि यदि आपके पास कोई अनाथ, निराश्रित, बेसहारा, घर से भागे हुए, गुमशुदा तथा कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के बच्चे अथवा देख-रेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बालक मिलते हैं तो उन्हें हम जिस बच्चे को जैसी आवश्यकता है, उसके अनुरूप सुविधा जैसे दत्तक ग्रहण, स्पॉन्सरशिप, फॉस्टर केयर, शिशुग्रह, बालग्रह की सुविधा दिलाएंगे। विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारी मुन्नासिंह नरवरिया ने पास्को के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब बच्चों को शरारत करना मेहगा पड़ेगा, इसलिए सावधान होकर अपने काम पर ध्यान देना। समाजसेविका सीमा सिंह भदौरिया ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ हमें ईको फ्रेंडली माहौल निर्मित करना होगा, जिससे बच्चे भयभीत नहीं हों।
कार्यक्रम को भिण्ड ब्लॉक के ऊमरी और जखमोली तथा रौन क्षेत्र के मेहदबा में बच्चों और आमजन के बीच पहुंचकर समाजसेवि सुनील दुबे और सीडब्ल्यूसी के सम्मानित सदस्य प्रहलाद सिंह भदौरिया ने अपने अंदाज में बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आज के इस दौर में समाज के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खुशनुमा माहौल निर्मित करें साथ ही परिवार के माता-पिता अपने बच्चों के लिए समय निकालकर उनसे सतत संपर्क में रहते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें।