भिण्ड, 17 दिसम्बर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 17 से 20 दिसंबर तक 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन शनिवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ कुम्हरौआ रोड भिण्ड से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें धर्म प्रेमी भाई-बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, बहनों ने सिर पर कलश धारण करते हुए जयकारे लगाते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा गायत्री प्रज्ञा पीठ कुम्हरोआ रोड से प्रारंभ होकर संतोषी माता मन्दिर, अग्रसेन चौराहा से लाल बहादुर शास्त्री चौराहे होते हुए वीरेन्द्र नगर, आर्य नगर भ्रमण करते हुए यज्ञशाला में पहुंची। तत्पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार से आए विद्वानों ने कलश वंदन एवं गायत्री माता की आरती पूजन संपन्न कर विशिष्ट उद्बोधन दिया। कलश यात्रा का जगह जगह पर भव्य पूजन और स्वागत किया गया, जिसमें डॉ. राधेश्याम शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई, तत्पश्चात सभी भाई बहनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।