भिण्ड 16 दिसम्बर। हाईवे के किनारे चार पहिया ठेला व्यवसायी एवं दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने वालों को एसडीओपी एवं थाना प्रभारी मालनपुर ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी और कहा कि रोड से अंदर की साइड दुकान लगाकर दुकानदारी करें, जिससे कि दुर्घटना कम हो एवं पार्किंग की व्यवस्था बनी रहे, अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च मालनपुर थाने से लेकर हनुमान चौराह मनहार होटल तक निकाला गया।
ज्ञात रहे कि हनुमान चौराहे मालनपुर नेशनल हाईवे के किनारे दुकानें एवं टैक्सी लग जाने से रोड पर जाम लग जाता था, जिससे आने जाने में वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है और एक्सीडेंट की घटना होने का भी अंदेशा रहता है। इस क्रम में शुक्रवार को एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार, थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे व एसआई बलवंत सिंह यादव, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र शुक्ला, कमल, आरक्षक नवीन तोमर, सोनू सिंह व समस्त पुलिस बल ने लोगों को बताया कि अगर ऐसा पाया गया तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।







