भिण्ड 16 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आदेश जारी कर कहा कि भिण्ड जिले की तहसीलों के अंतर्गत राजस्व कार्य एवं शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं में गति लाने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने-अपने अनुभाग के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक तहसील में सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यसंपादित करना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्य की प्रगति से प्रभारी अधिकारी आरएम शाखा को अवगत कराएंगे।







