अहिंसा नशामुक्ति केन्द्र पर मनाया स्वतंत्रता दिवस

भिण्ड, 16 अगस्त। अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र मालनपुर संस्था अहिंसा समिति एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग भिण्ड के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी श्यामसुंदर श्रीवास्तव द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज के ही दिन सन 1947 में भारत देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। भारत की इस आजादी में कई वीरों का अहम योगदान रहा, यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद ही खास है। उन्होंने बताया कि संस्था अहिंसा आईआरसीए, जो कि सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चलाई जाकर नशा मुक्ति के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। स्वतंत्रता दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रामसेवक श्रीवास्तव, डॉ. अंजलि अग्रवाल, डॉ. अतुल रायजादा, चंद्रशेखर शर्मा, निहार शुक्ला एवं सभी हितग्राहियों एवालंटियरों व समस्त स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया। तत्पश्चात नशा मुक्ति भारत अभियान द्वारा नशा मुक्ति शपथ पत्र पढ़कर संकल्प भी लिया गया ताकि हम अपने देश से इस बुराई को जड़ से समाप्त कर सकें। कार्यक्रम में अन्य समाजसेवी और शिक्षक भी मौजूद रहे।