बाढ़ प्रभावित गावों में बांटे बस्त्र, बिस्किट, केले

समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचे बाढ़ पीडि़तों के बीच

भिण्ड, 16 अगस्त। राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वयंसेवी संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन और जन अभियान परिषद के सयुंक्त तत्वावधान में एवं सामाजिक प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम छेंकुर का पुरा, भारौली खुर्द, चुनाई का पुरा, कटना का पुरा के लोगों को बस्त्र, चटाई, बिस्किट, केला, साबुन, जूते आदि वितरण किया गया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के इन तीनों गांवों में लगभग 200 परिवारों के बीच सामग्री वितरित की गई, जिसे पाकर लोग बहुत खुश हुए। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक, भिण्ड राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, नवजीवन संगठन के पिंकू शर्मा, समाजसेवी राहुल यादव, गगन शर्मा, अमित सिरोठिया, जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया के अलावा एनसीसी कैडेट्स एवं संस्था के पदाधिकारी तथा अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे। स्वयं सेवक हरेन्द्र गौतम, शाहरुख खान, रानू चौधरी, साक्षी राजावत, स्वप्निल शर्मा, प्रियांशी भदौरिया, खुशी जैन, अनूप हरिओध, शिवकुमार, अंजली राजपूत ने इस कार्य में भरपूर सहयोग किया।