उपनिरीक्षक ने बताए महिला उत्पीडऩ संबंधी निवारण के उपाय

भिण्ड, 03 दिसम्बर। शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला उत्पीडऩ संबंधी जागरुकता अभियान के तहत उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह तोमर ने शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय गोहद में पहुंचकर स्कूल स्टाफ के साथ समस्त छात्राओं को महिला जागरुकता संबंधी जानकारियां दी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से छात्र-छात्राओं को विचलित नहीं होना चाहिए, यदि किसी प्रकार से कोई भी व्यक्ति परेशान करता है तो अपने परिजनों, शिक्षकों को बताएं और अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। जिससे कि आगे चलकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। साथ ही यदि किसी भी प्रकार से कोई आकर प्रताडि़त करता है तो महिला हेल्प लाइन 1090, डायल हंड्रेड नंबर लगा सकते हैं एवं पुलिस को सूचित कर सकते हैं, जिस पर तुरंत ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, पुलिस हमेशा तत्पर है। जानकारी से सभी छात्रों-छात्राएं संतुष्ट हुई। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।