भिण्ड, 14 अगस्त। जिले के लहार रोड पर स्थित ग्राम बाराकलां में मुख्य मार्ग पर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मांगलिक भवन काली माता मन्दिर के सामने लहार रोड भिण्ड पर स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर काव्य मंजूषा साहित्य बल्लरी भिण्ड के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन 15 अगस्त को दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष कवि अंजुम मनोहर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार शिवबहादुर सिंह शिव एवं संयोजन एवं संचालन कवि कौशलेन्द्र सिंह कौशल करेगें। बतौर विशिष्ठ अतिथि पत्रकार रामशंकर शर्मा एवं कहानीकार एअसफल उपस्थित रहेंगें। कवि सम्मेलन में रामकुमार पाण्डेय, संतोष अवस्थी, प्रदीप वाजपेयी युवराज, ऋतुराज बाजपेयी, चन्द्रशेखर कटारे, डॉ. शशिवाला राजपूत, आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह, महेन्द्र दीक्षित, सचिव डॉ. मुकेश शर्मा आदि कवियों को आमंत्रित किया गया है।