चतुर्वेदी नगर से किशोर अगवा, मामला दर्ज

भिण्ड, 14 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत चतुर्वेदी नगर में कोचिंग पढऩे गया एक किशोर अगवा हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मोहन पुत्र टुण्डे जाटव उम्र 40 साल निवासी भागमल का पुरा, थाना देहात ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह उसका पुत्र विवेक जाटव उम्र 14 साल चतुर्वेदी नगर स्थित रामवीर सर की कोचिंग क्लास में पढऩे गया था, जहां वह बापिस घर नहीं लौटा, आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी कहीं कोई पता नहीं चला है। फरियादी शंका जाहिर की है कि उसके पुत्र को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।