एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत टी-3 अभियान का शुभारंभ

भिण्ड नपा अध्यक्ष ने अपनी हीमोग्लोबिन की जांच कराकर की अभियान की शुरुआत

भिण्ड, 15 नवम्बर। जिला चिकित्सालय भिण्ड में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत टी-3 (टेस्ट, ट्रीट, टॉक) अभियान की शुरुआत भिण्ड नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा वाल्मीकि ने अपनी हीमोग्लोबिन की जांच डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर से कराकर की। उन्होंने अपने सामने वहां उपस्थित अन्य गर्भवती महिलाओं की खून की जांच करवाई एवं अपील की कि जिले की समस्त गर्भवती महिलाएं इस अभियान का फायदा उठायें एवं अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क हीमोग्लोबिन की जांच डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर से कराऐं एवं उपचार लें।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच एवं उपचार के टी-3 (टेस्ट, ट्रीट, टॉक) का आयोजन, डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से हीमोग्लोबिन की जांच, सामुदायिक एवं संस्था स्तर पर यह अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 30 नवंबर तक केम्पेन होगा एवं शहरी क्षेत्रों में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक केम्पेन चलेगा।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि, वार्ड 34 के पार्षद मनोज जैन पत्रकार, वार्ड 13 के पार्षद, वार्ड 19 के पार्षद सौरभ सिंह, वार्ड पांच के पार्षद हेमू राहुल जैन, अमित वाल्मीकि, विनोद बघेल, शिवम राजपूत, अनिकेत, सिविल सर्जन भिण्ड डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, डीएचओ डॉ. श्रीमती ज्योति परिहार, डॉ. पुलक जैसवानी, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. टीएन सोनी, मेट्रन श्रीमती रामबाई रायपुरिया उपस्थित रहे।