जिले में फैल रहा चिकनगुनियां, मलेरिया विभाग द्वारा अलर्ट जारी

भिण्ड, 14 नवम्बर। जिले में चिकनगुनिया के मरीज मिलने के बाद जिला मलेरिया विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां बता दें कि जिले के मेहगांव क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा में एक साथ 69 केस एक्टिव सामने आए हैं। जहां चिकनगुनिया की बीमारी के लक्षण सामने आते ही 16 लोगों के सैंपल कराए गए थे जिनमें से जिनमें 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्वालियर स्थित जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के वायरोलॉजी लैब के विशेषज्ञों की टीम द्वारा दोबारा लिए गए 66 में से 56 सैंपल पॉजिटिव आए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि जिले में चिकन गुनिया फैलने लगा है अब तक डॉक्टर की टीम दो गांव शंकरपुरा और सुखवासी पुरा में जांच भी कर चुकी है सैंपल भी लिए गए हैं। शंकरपुरा के सैंपल की रिपोर्ट आ गई है वहां पॉजिटिव केस हैं। हालांकि जांच टीम द्वारा कुल 66 मरीजों के सैंपल लिए गए जिनकी वायरोलॉजी लैब में जांच करने पर 56 सैंपल चिकन गुनिया के पॉजिटिव पाए गए जो कि लगभग 85 फीसदी थे। जांच टीम द्वारा वायरल कल्चर के लिए भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं जिन्हें एनआईबी पुणे भेजा जाएगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि लगातार जिलेभर में अब सतत निगरानी की जा रही है मुख्यत: स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस लारवा नष्ट कराने पर है खासकर मच्छर से पनपने वाला लारवा चाहे फिर वह मलेरिया का हो डेंगू का हो चिकनगुनिया का हो या मच्छर से पनपने वाली किसी भी अन्य बीमारी का क्योंकि अगर समय रहते लारवा नष्ट कर दिया जाएगा तो कोई भी बीमारी को पनपने से पहले रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला मलेरिया विभाग की दो टीमें भिंड शहर की मॉनिटरिंग में लगी हुई हैं। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं।

इस प्रकार कर सकते है बचाव

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा के मुताबिक कुछ चीजों का ध्यान रखकर हम चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी से भी बच सकते हैं। अपने आस-पास मच्छर को न पनपने दें, क्योंकि चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से होता है। जब भी समय मच्छरदानी का उपयोग करें। हमेशा फुल कपड़े पहनें, ना की हाफ कपड़े, जिससे कि डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया तीनों ही बीमारियों से बचा जा सके। सोने से पहले अपने आसपास नीम के पत्तों का धुंआ करें, जिससे सभी प्रकार के मच्छर भाग जाएं।