ट्रक में भरकर ले जाई जा रही एक करोड़ कीमती अवैध शराब पकड़ी

1500 पेटी अवैध शराब एवं ट्रक जब्त, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

भिण्ड, 11 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत मेहगांव थाना पुलिस ने ट्रक में भरकर ले जाई जा रही शराब को मय ट्रक जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.4305 में भरकर देशी शराब की पेटियां क्षेत्र में अवैध रूप से विक्रय हेतु ले जाई जा रही है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए अनुसार घेराबंदी कर मेहगांव-गोरमी रोड पर स्थित कन्हारी की पुलिया के पास उक्त ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ट्रक में 1500 पेटी देशी शराब की जब्त की गई। पकड़ी गई शराब 13 हजार 500 लीटर बताई गई है, जिसकी मय ट्रक कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी का नाम राज उर्फ ऋषि पुत्र वासुदेव शर्मा निवासी धूरकोट मन्दिर गोरमी बताया गया है। पुलिस ने शराब एवं ट्रक को थाने पहुंचाकर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार, एएसआई रामप्रसाद, अजय कुमार गौतम, प्रधान आरक्षक प्रदीप पचौरी, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक बहादुर सिंह, पदम सिंह, दिनेश मुदगल, गौरीशंकर, प्रदीप तोमर, शिवदयाल, मायाराम, महिला आरक्षक ज्योति, सैनिक हनुमंत, केदार सिंह, अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।