मिहोना में सात लाख कीमती अवैध विस्फोटक सामग्री फटाखे जब्त

मिहोना थाना प्रभारी वरुण तिवारी व उनकी टीम ने की कार्रवाई

भिण्ड, 17 अक्टूबर। दीपावली के आते ही जिले में अवैध पटाखों का निर्माण शुरू हो गया है। अवैध आतिशबाजी निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मिहोना थाना पुलिस ने कस्बा के मुख्य बाजार से करीब सात लाख रुपए कीमती अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखे जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मिहोना टीआई वरुण तिवारी एवं उनकी टीम ने मिहोना मेन बाजार में आरोपी के घर से अवैध रूप से बिना लाइसेंस के घर के अंदर भण्डारण की गई करीब सात लाख रुपए की अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखे जब्त कर अपराध कायम किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक वरुण तिवारी, उपनिरीक्षक प्रमोद तोमर, सउनि हरिश्चन्द्र, नरेश जादौन, प्रधान आरक्षक शकील मोहम्मद, मदन मोहन शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदीप तोमर, शैलेन्द्र यादव, महिला आरक्षण बंदना शर्मा, चालक धर्मेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

भिण्ड शहर एवं गोहद में दो-दो स्थानों से अवैध पटाखे पकड़े

भिण्ड शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के भवानीपुरा में दो स्थानों से अवैध रूप से बनाई जा रही आतिशबाजी जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 9ख, 5ए विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। उधर गोहद थाना पुलिस ने भी दो स्थानों से करीब नौ हजार रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर के भवानीपुरा में दो स्थानों पर अवैध रूप से आतिशबाजी के निर्माण का कार्य चल रहा है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए रुकसाना पत्नि नूर मोहम्मद खान उम्र निवासी भवानीपुरा मरघट के पास वार्ड नं. 27 भिण्ड के घर से विस्फोटक सामाग्री से भरी प्लास्टिक की पन्नी जिसमें 315 गोल दीवाल के पटाखे, दूसरी पन्नी में 245 लम्बे वाले दीवाल पटाखों के अलावा एक पारदर्शी पन्नी में 100 रोशनी तथा एक अन्य पन्नी में 8 धमाके वाले पटाखे जब्त किए है, इनकी कीमत तीन हजार रुपए बताई गई है। इसी प्रकार भवानी पुरा से ही रूबी पत्नी इमरान खान के घर से 340 गोल दीवाल के पटाखे, 240 लम्बे वाले दीवाल पटाखे, 110 रोशनी, 6 धमाके वाले पटाखे जब्त किए है। इनकी कीमत 3100 रुपए आंकी गई है। उधर गोहद थाना पुलिस ने कस्बा में इटायली गेट स्थित जामा मस्जिद के सामने रहने वाले रिशु पुत्र राजीव बंसल के कब्जे से अवैध रूप से हाथ के बने करीब पांच हजार रुपए कीमत के पटाखे जब्त किए हैं। इसी प्रकार गोहद कस्बा के वार्ड क्रमांक चार खटीक मुहल्ला निवासी कासिम पुत्र गफूर खान के घर से करीब चार हजार रुपए के अवैध निर्माण किए पटाखे जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध 286 भदवि, 5,9बी-बिस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया है।