बस और मोटर साइकिल में भिड़न्त, बाईक सवार युवकी मौत

गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद खुला जाम

भिण्ड, 17 अक्टूबर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.719 भिण्ड-ग्वालियर रोड पर भदौरिया होटल के सामने सती माता मन्दिर पर बस एवं मोटर साइकिल की भिड़न्त में बाईक सवार युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे लगभग तीन घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा।


जानकारी के अनुसार रानू पुत्र उदय सिंह उम्र 25 साल एवं गौरव पुत्र नारायण उम्र 28 साल निवासी ग्राम ऐचाया, थाना आंतरी, जिला ग्वालियर, हाल निवासी हरिराम की कुइया मालनपुर सोमवार को अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.6739 पर बैठकर अपनी बुआ-फूफा सौरव सिंह सिसोदिया (गोले) के घर जा रहे थे। तभी भदौरिया होटल के पास ग्वालियर की ओर से आ रही बस क्र. एम.पी.07 पी.1315 को ओवरटेक करने करते समय बाईक बस की चपेट में आ गई। जिससे मृतक रानू सिंह का बैल्ट बस की पत्ती से उलझ गया। जिससे बस में निकली पत्ती से रानू के पेट को चीरती हुई निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाईक पर पीछे बैठे साथी गौरव ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों को फोन करके घटना स्थल पर बुलाया, जो हरीरामपुरा से आए थे। उनका कहना था कि हमने पहले 108 नंबर एंबुलेंस को कॉल किया, परंतु वह एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, इसके बाद डायल 100 पर कॉल लगाया, डायल 100 भी करीब आधे घण्टे बाद मौके पर पहुंची। रिश्तेदार घायल रामू एवं गौरव को अपनी लोडिंग गाड़ी से ग्वालियर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में रानू की मौत हो गई।
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आकर हरिराम पुरा चौराहे पर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया। जो दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लगा रहा। घर बालों ने आरोप लगाया कि ना तो एंबुलेंस 108 आई, ना ही डायल 100 थाने से आई। घटना के आधे घण्टे बाद जाम की सूचना मिलने पर थाने का पुलिस बल मौके पहुंचा। जाम इतना लंबा था कि भिण्ड ओर से बूटी कुइया तक आईटीओ ऑफिस के पास वाहनों की लाइन लगी हुई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग तीन घण्टे तक जाम लगा रहा। जाम खुलवाने के लिए थाना मेहगांव, थाना गोहद चौराहा, मालनपुर का पुलिस बल लगा रहा, फिर भी जाम नहीं खुलवा पाया।
तत्पश्चात एसडीएम शुभम शर्मा, तहसीलदार अभिषेक गौतम, पटवारी संजय शर्मा और आरआई आरएस सिकरवार, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर मौजके पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों से चर्चा की तथा परिजनों की मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल शासन से पांच हजार रुपए दिलाने की बात कही और जाम खुलवाया। मृतक रानू पुत्र उदय सिंह गौरव पुत्र नारायण शादीशुदा था, जिसके दो पुत्रियां हैं, सभी परिवार ग्रह गांव से आ चुके थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। गुस्साए परिजनों ने जाम के दौरान एक बस के शीशे तोड़ दिए। एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार ने बताया कि 108 और डायल 100 समय पर नहीं पहुंची है, इसकी जांच के बाद चालकों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल संचालक ने बच्चों को बांटे बिस्कुट व पानी की बोतलें

दुघटना के बाद जाम लगने से भिण्ड-ग्वालियर से आने जाने वाली यात्री बसें एवं स्कूल बस फंसी रही, जिससे नन्हे-मुन्ने बच्चों का भूख प्यास से हाल बेहाल हो गया। जब शिवाजी पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश सिंह परिहार बंटू को जमा में बस फंसे होने की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत पानी की बोतलें एवं बिस्किट के पैकेट बच्चों को बांटे।