चंबल पुल पर वाहनों का आवागमन 22 तक प्रतिबंधित

भिण्ड, 15 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट इटावा अवनीश राय ने सूचित कर कहा है कि अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग, इटावा द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय मार्ग-92 (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर मार्ग) के किमी 78 में स्थित चंबल नदी पुल पर ठेकेदार द्वारा डैक स्लैब पर मेस्टिक एसफाल्ट का कार्य कराया जा रहा है, जिसके लिए तृतीय फेज में 22 अक्टूबर तक चंबल नदी सेतु पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
इस अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन पूर्व की भांति यथावत जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा, कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे। मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित किए जाने की स्थिति में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले हल्के वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जाएंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा, कानपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे या फूफ-सहसों-चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आएंगे। यह प्रतिबंध 16 अक्टूबर से लागू होगा तथा मरम्मत कार्य समाप्त होने के पश्चात सेतु से वाहनों के यातायात चालू करने हेतु प्रेस विज्ञप्ति अलग से जारी की जाएगी।