रोइंग में सिल्वर मेडल जीतकर प्रभाकर ने बढ़ाया भिण्ड का मान

भिण्ड, 04 अक्टूबर। गुजरात में संपन्न हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंजली शिवहरे के बाद भिण्ड के प्रभाकर ने सिल्वर मेडल लेकर भिण्ड तथा मप्र का सम्मान पूरे भारत में बढ़ाया है। भिण्ड में 2017 में वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग सेंटर बनने के बाद वाटर स्पोर्ट्स क्षेत्र में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर भिण्ड के सम्मान में चार चांद लगा रहे हैं।
जिले के ग्राम बड़ी भारौली निवासी प्रभाकर शाप्रावि भारौली में शिक्षा लेकर भिण्ड में वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता से प्रभावित होकर राधेगोपाल यादव को प्रेरणा स्त्रोत मानने वाले प्रभाकर ने 2018 में खेल एकेडमी भोपाल में प्रवेश लिया। तदुपरांत अर्जुन अवार्डी कैप्टन दलवीर सिंह के सानिध्य में रोइंग खेल का विधिवत प्रशिक्षण लेकर के गुजरात में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चांदी जीतकर अपने माता श्रीमती मंजू राजावत व पिता दीवान सिंह राजावत के साथ-साथ पूरे भिण्ड तथा मप्र का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में उनके साथ और रोइंग पर उनके पार्टनर तरुण दांगी थे। उनकी टाइमिंग छह मिनट 38 सेकेंड तीन पाइंट थी और वह गोल्ड मेडल पाने से मात्र तीन सेकेंड से चूक गए। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक तथा कयाकिंग कैनोइंग प्रदेश उपाध्यक्ष राधे गोपाल का मानना है कि आने वाले समय में प्रभाकर अपनी मेहनत से भिण्ड के युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में एक प्रेरणा स्त्रोत होंगे।