मैट्रीमोनियल फ्रॉड अंतर्राष्ट्रीय रैकेट की आरोपिया गिरफ्तार

आरोपिया नाइजीरिया गिरोह की है सदस्य

भिण्ड, 26 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन जीवनसाथी डॉट कॉम में फर्जी प्रोफाईल बनाकर सायवर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की नाईजीरियन सदस्य आरोपियों की धरपकड़ हेतु स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था।
जानकारी के अनुसार फरियादी निवासी भिण्ड ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें जीवनसाथी डाट कॉम में एक प्रोफाईल जो हिमांशु राजपूत के नाम पर थी, आपस में बातचीत शुरू हुई और कुछ दिनों में हो वह विदेश से भारत मिलने के लिए आते समय हवाई अड्डे पर कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा सामान ज्यादा होने के कारण रोक लिया गया है, उसके पास भारतीय करेंसी नहीं है, यदि कुछ पैसे दे दें, तो उसे छोड़ दिया जाएगा। इस तरह छल पूर्वक अलग-अलग खातो मे अलग-अलग समय पर कुछ 4.85 लाख रुपए जमा कराए, बाद में कुछ शंका होने पर संपर्क खत्म कर लिया। फरियादिया की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.289/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि, 66(डी) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोपी जोन जूलियस (नाईजीरियन) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके द्वारा लोगों से खाते खरीदकर उसमें धोखाधड़ी की राशि मगाई जाती थी, जिसे एटीएम के माध्यम से वह निकाल लेता था, उक्त पूरे कार्य में पल्लवी उर्फ सोनिया सोनवाल जो जोन जूलियस की पत्नी है, जोन जूलियस के लिए सीधे-साधे लोगों से खाते खरीदने तथा एयरपोर्ट ऑथोरिटी अधिकारी सोनिया बताकर पीडि़त को डरा धमका तथा बातों मे फंसाकर रुपए मंगवाती थी, आरोपी जोन जूलियस की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपिया सोनिया उर्फ पल्लवी फरार चल रही थी तथा अपना नाम व पता बदलकर रह रही थी, पुलिस टीम द्वारा कई बार आरोपिया को पकडऩे हेतु दविश दी गई, लेकिन आरोपिया बार-बार अपना निवास स्थान बदलकर रह रही थी।
आरोपिया की गिरफ्तार में थाना कोतवाली एवं सायबर सेल टीम रवाना हुई मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान जेपी अमन सेक्टर 151, टॉवर 19, फ्लैट 1205, नोयडा (उप्र) पर दविश देकर आरोपिया को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपिया ने बताया है कि उक्त पते पर अपनी बहिन के नाम से रह रही थी। उक्त आरोपिया की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। वर्तमान मे आरोपिया सीधे-साधे लागो के बैंक खाते 10 से 20 हजार रुपए में खरीदकर एक लाख से 1.50 लाख रुपए में नाइजीरियन फ्रॉड करने वालों लोगों को बेच देती थी, आरोपिया से पूछताछ जारी हैं और अन्य खुलासे होने की संभावना है।

बरामद मशरूका

आरोपिया के कब्जे से पुलिस ने दो नाईजीरियन पासपोर्ट, चार मोबाईल (आईफोन, वीवो, रियलमी), तीन एटीएम कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, दो आधार कार्ड बरामद किए। बरामद किए मशरूके की कुल कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जितेन्द्र मावई, थाना प्रभारी बरोही शिवप्रताप राजावत, उपनिरीक्षक रवि तोमर, प्रधान आरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह, आरक्षक गिर्राज, आनंद त्रिपाठी, महिला आरक्षक रैनू रजक एवं सायवर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही है।