ग्राम नोनेरा से पकड़ा कच्ची शराब बनाने का कारखाना, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 26 सितम्बर। मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नोनेरा में चल रहा अवैध देशी शराब के के कारखाने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वहां से 35 लीटर कच्ची शराब और 130 लीटर लाह एवं शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध धारा आवकारी एक्ट 34(1)(च), 49 अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मालनपुर थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम नोनरा में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर धंधा कर रहे हैं। जिस पर थाना पुलिस ने रविवार और सोमवार की दरम्यान रात्रि में ग्राम नोनेरा में दवश दी और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कोकसिंह पुत्र ख्यालीराम बताया है। जिसके घर पर समूचा कारखाना चल रहा था। घटना स्थल से 35 लीटर कच्ची शराब और 130 लीटर लाह तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी कोकसिंह पुत्र ख्यालीराम को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई नारायण सिंह धारिया, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र शुक्ला, आरक्षक गजेन्द्र सिंह सिकरवार, मंगल सिंह गुर्जर आदि पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।