शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

थाना प्रभारी गोहद चौराहा ने चलाया चैकिंग अभियान

भिण्ड, 25 सितम्बर। थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा ने वाहन चैकिंग के दौरान रविवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.एच.4500 के चालक दौलतराम पुत्र कमलेश ओझा उम्र 30 साल निवासी श्रीनगर कॉलोनी गोहद चौराहा अत्याधिक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था, जो कभी भी ऐक्सिडेंट कर स्वयं का या किसी और के जान माल का नुकसान कर सकता था। जिसके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर उक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें आरोपी शराब के नशे में पाया गया।
थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्वयं के प्राण तक दूसरों के प्राण संकट में ना डालें, ऐक्सिडेंट का दंश एक व्यक्ति नहीं पूरा परिवार भुगतता है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक तिलक, रामकुमार, मानसिंह भी शामिल रहे।