कलेक्टर ने गोदाम का निरीक्षण कर खाद वितरण व्यवस्था का लिया जायजा

पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड, एमपी स्टेट एग्रो का भी किया निरीक्षण

भिण्ड, 20 सितम्बर। सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड, एमपी स्टेट एग्रो एवं दालमील गोदाम का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निरीक्षण कर खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निरीक्षण के दौरान खाद के भण्डारण एवं उठाव की जानकारी ली। उन्होंने डीएपी, यूरिया एवं एएसपी खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन द्वारा भुगतान पर्ची का भी अवलोकन किया। उन्होंने दालमील गोदाम पहुंचकर भण्डारित किए गए डीएपी, यूरिया खाद एवं स्टाक पंजी का अवलोकन कर समितियों में खाद वितरण के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि जिले में खाद का स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसान डीएपी, यूरिया एवं एएसपी जिस खाद की डिमाण्ड करें तो उन्हें उसी खाद का वितरण किया जाए, किसानों को खाद प्राप्ति में कोई परेशानी न हो, उन्होंने किसानों से चर्चा कर कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा।