औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में दीक्षांत समारोह आयोजित

भिण्ड, 20 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में प्रदेश स्तरीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलो को वर्चुअली रूप से संबोधित किया गया। इसी क्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक वीएल मरकाम, विशिष्ट अतिथि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्रा (सेडमेप) के जिला समन्वयक अश्वनी शर्मा उपस्थित रहे।
जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक वीएल मरकाम ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय की तथा सभी छात्र-छात्राओं को रोजगार, स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य योगेश शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि आप लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा उपाधियां प्रदान की गईं।
सेडमैप के जिला समन्वयक अश्वनी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं का उद्यम स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने वाले बनें, आप सभी तकनीकी योगयता हासिल कर चुके हंै। इसलिए आप अपने-अपने तकनीकी क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित कर जिले का नाम रोशन करें, सेडमैप द्वारा आनलाइन पोर्टल के माध्यम से नि:शुल्क ईडीपी उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से पंजीयन कर सकते हंै, जिसमें उद्यम प्रारंभ करने की विभिन्न तकनीकी जानकारियां प्राप्त होंगी।