हिन्दी दिवस पर साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित

जन्मदिन पर किया 24 साहित्यकारों का सम्मान, अब हर वर्ष होगा कार्यक्रम, आधी रात तक चला कविता पाठ

भिण्ड, 15 सितम्बर। पं. महादेव प्रसाद कटारे जनकल्याण एवं शिक्षा प्रसार समिति के बेनर तले हिन्दी दिवस के अवसर पर बुधवार को लहार रोड विशाल मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें तीन दर्जन से अधिक कवि, शायर, लेखकों एवं पत्रकारों का सम्मान शॉल, श्रीफल एवं मां सरस्वती की तस्वीर भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने की। मुख्य अतिथि महावीर तन्हा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. इकबाल अली, श्रवण पाठक, श्रीमती उमा शर्मा मौजूद रहीं।
सरस्वती वंदना से शुरू हुए आयोजन में कवियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को देर रात काव्य रसास्वादन के लिए मजबूर किया। वहीं वक्तओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कलमकारों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन कवि रामकुमार पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम आयोजक पत्रकार गणेश भारद्वाज ने कहा कि साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजन मैं प्रति वर्ष इसी तरह जिले के अच्छे साहित्यकारों को निरंतर हिन्दी दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे सभी साहित्यकारों का आशीर्वाद और प्यार मिलता रहे।


इस मौके पर भारत विकास परिषद की ओर से समाजसेवी पत्रकार गणेश भारद्वाज, शिक्षक गगन शर्मा, पत्रकार कमल किशोर जोशी, वीरेन्द्र जोशी एवं दिनेश शर्मा के जन्मदिन पर तिलक वंदन, दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद देकर सभी की लंबी आयु की कामना की। अंत में आयोजकों ने साहित्य सेवियों एवं पधारे हुए श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

इकना हुआ सम्मान

सम्मानित होने वालों में लेखक एवं संपादक डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, शायर महावीर तन्हा, रायन अजनबी, कविगण रामकुमार पाण्डेय, संतोष अवस्थी अंश, चंद्रशेखर कटारे, महेन्द्र दीक्षित, प्रदीप बाजपेई युवराज, अंजुम मनोहर, शैलेष नारायण शैलू, शायर एवं पत्रकार हसरत हयात, कवियित्री डॉ. शशिवाला राजपूत, संगीता तोमर, सुषमारानी, कवि एवं संगीतकार गजेन्द्र सिंह कुशवाह, बेहतरीन मंच संचालक एवं वक्ता प्रो. इकबाल अली, छंद कवि आशुतोष शर्मा नंदू, मुक्तक धर्मेन्द्र त्रिपाठी, खेल प्रशिक्षक एवं गीतकार राधेगोपाल यादव, छंद गीत उमा शर्मा, गजलकार राजेश मधुकर, छंद, गजल डॉ. मुकेश शर्मा, गीतकार मनोज स्वर्ण शामिल रहे।