बहुप्रतिक्षित पेयजल योजना को दी मंजूरी, वार्डों की समस्याओं से कराया अवगत

नगर परिषद मालनपुर प्रथम बैठक आयोजित

भिण्ड, 10 सितम्बर। नवनिर्वाचित मालनपुर नगर परिषद की पहली बैठक में बहुप्रतीक्षित पेयजल योजना को मंजूरी दी गई, जोकि मालनपुर की सबसे बड़ी समस्या थी। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राजश्री, उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर सहित सभी वार्डों के पार्षद मौजूद थे। पार्षदों ने कई प्रकार के कार्यों के बारे में बताया जैसे पानी की समस्या जोकि पूरे मालनपुर क्षेत्र में बहुत बड़ी समस्या है, उस समस्या का निराकरण करने के लिए पूर्ण तैयारी की गई और कई पार्षदों ने वार्डों की सड़कें जोकि किसी किसी वार्ड में पूर्ण रूप से बनी नहीं है और जो बनी हुई हैं वह कई जगह उखड़ी पड़ी हुई हैं, उसके बारे में जानकारी दी। बैठक में श्मशान घाट के लिए जानकारी दी और भी कई समस्याएं के निराकरण के लिए सभी ने मिलकर कार्यों को मंजूरी दिलाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में राघवेन्द्र शर्मा, मुकेश किरार, संजीव शर्मा, उदय सिंह कुशवाहा, धर्मवीर शर्मा, अनिल शर्मा, देवेन्द्र गौड़ आदि पार्षदगण उपस्थित रहे।