फूलों से सजे भव्य डोलों में जलबिहार के लिए निकले श्री बांके बिहारी

भिण्ड, 07 सितम्बर। एकादशी के पावन पर्व पर दबोह नगर के मन्दिरों से अपने-अपने डोलो पर सवार होकर भगवान जलबिहार के लिए निकले। सबसे पहले सभी मन्दिरों से आए डोले बुधौलिया के मुरली मनोहर मन्दिर पर एकत्रित हुए। डोलो पर आए सभी भगवान की आरती की गई, इसके बाद सभी डोले गाजे-बाजे के साथ फूलों से सजे डोलो पर सबार होकर दबोह के ऐतिहासिक करधेंन तालाब पर जलविहार के निकले, रास्ते में युवा हिन्दू वाहिनी के सदस्य आगे-आगे केसरिया झण्डा लेकर चल रहे थे। करधेन तालाब पहुंचने पर सभी भगवान को स्नान कराया गया। इसके बाद सभी की पूजा की गई। तत्पश्चात महाआरती की गई, बाद में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। जलबिहार से लौटने पर सभी डोलो का नगर के दुकानदारों के साथ-साथ भक्तों ने भी जगह-जगह पूजा कर आरती उतारी। इसके पश्चात सभी डोले अपने-अपने मन्दिरों को प्रस्थान कर गए। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उपस्थित रहा। इस शोभायात्रा में मुरली मनोहर मन्दिर, रामजानकी मन्दिर, लक्ष्मण सरकार मन्दिर, हनुमान मन्दिर, मण्डी सरकार मन्दिर, आदि मन्दिरों के डोल जलविहार के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे।