भिण्ड जिले के 300 बुजुर्गों को राज्य शासन के खर्च पर कराई जाएगी अयोध्या-वाराणसी (काशी) की तीर्थ यात्रा

आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर

भिण्ड, 05 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लागू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत भिण्ड जिले के 300 बुजुर्गों को अयोध्या-वाराणसी (काशी) की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। यह यात्रा भिण्ड रेल्वे स्टेशन से 17 सितंबर को रवाना होगी। बताया गया कि यह यात्रा भिण्ड, ग्वालियर, दतिया होते हुए अयोध्या-वाराणसी (काशी) जाएगी। जहां से यह यात्रा 22 सितंबर को भिण्ड के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

यूरिया, डीएपी के प्रयोग से कमजोर हो रही है जिले की भूमि की उर्वरा शक्ति

भिण्ड। उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव ने भिण्ड जिले के किसानों के लिए संदेश दिया है कि सरसों फसल के लिए प्रति बीघा 26 किलो डीएपी, 42 किलो यूरिया, छह किलो सल्फर, पांच किलो जिंक देने से सरसों का उत्पादन अधिक होगा साथ ही भूमि के उर्वरा शक्ति भी कायम बनी रहेगी। केवल यूरिया डीएपी के प्रयोग से भिण्ड जिले की भूमि की उर्वरा शक्ति सतत कमजोर होती जा रही है, साथ ही उत्पादन भी कम होता जा रहा है। इसी प्रकार गेहूं के लिए 32 किलो डीएपी, 55 किलो यूरिया, पांच किलो जिंक, एक किलो बोरों प्रति बीघा के हिसाब से देने से अधिक उत्पादन प्राप्त होने के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति भी कायम रहेगी, जिले में यूरिया और डीएपी सतत रूप से आगे मिलता रहेगा।